Chirayu Card List Haryana: चिरायु कार्ड नई लिस्ट जारी यहाँ से चेक करे अपना नाम

Chirayu Card List Haryana:- हरियाणा सरकार द्वारा Chirayu Yojana शुरू की गई और चिरायु योजना के तहत new registration भी लिए गए आज हम इस पोस्ट में बात करेंगे Chirayu Card List 2024 के बारे में अगर आपने भी इस योजना के तहत Apply किया था और चिरायु कार्ड की नई लिस्ट का इंतजार कर रहे हैं तो आपको बताएंगे की Chirayu Card new list कब जारी होगी किस तरह से आपको चिरायु कार्ड नई लिस्ट में अपना नाम चेक करना है complete information इस पोस्ट में दी गई है तो पोस्ट अंत तक पढ़ें |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

केंद्र सरकार की स्कीम Ayushman Bharat Scheme को हरियाणा सरकार ने एक नया नाम दिया गया है Chirayu Yojana | इस योजना के अंतर्गत हरियाणा राज्य में Ayushman Card बनाए जाते हैं | हाल ही में इस योजना के अंतर्गत नए आवेदन भी हुए थे जिसकी last date 31 दिसम्बर 2023 थी | जिस भी परिवार की annual income 180000 से अधिक है और ₹300000 से कम है ऐसे परिवार इस योजना का Benefit ₹1500 annual premium ले सकते हैं | जिस परिवार की सालाना आय 180000 से कम है उन्हें कोई भी प्रीमियम की आवश्यकता नहीं होगी |

योजना का नामHaryana Chirayu Yojana 2024
लाभार्थीराज्य के नागरिक
उद्देश्यउपचार संबंधी सुविधा उपलब्ध कराना
आर्थिक सहायता5 लाख रुपए
आवेदन की अंतिम तिथि31 मार्च 2024
चिरायु योजना नई लिस्ट जारी1 अप्रैल 2024
Official websitechirayuayushmanharyana.in

[join_messaging]

अगर आप चिरायु योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनवाना चाहते हैं इसके लिए आपको official website पर जाकर online apply करना होगा | इसके लिए राज्य सरकार द्वारा नए Portal की शुरुआत की गई है | अगर आपका अभी तक आयुष्मान कार्ड नहीं बना है तो आप इस स्कीम के तहत अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं | इस स्कीम के तहत registration करने के लिए आय सीमा रखी गई है | अगर आपकी Annual income 3 lakhs से कम है तो आप इस योजना के तहत Ayushman Card बनवा सकते हैं |

  • चिरायु हरियाणा योजना के लिए Applicant Haryana का मूल निवासी होना चाहिए।
  • इस योजना का लाभ आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग में रहने वाले लोगों को मिलेगा।
  • family identity card में तीन लाख से कम आए होनी चाहिए।
  • family ID में income verification होनी चाहिए।
  • परिवार पहचान पत्र (family identity card)
  • आधार कार्ड (Aadhar card)
  • मोबाइल नंबर (mobile number)
  • सबसे पहले आप official website पर जाएं |
  • अब beneficiary select करें और अपना mobile number दर्ज करें।
Chirayu Card List
  • mobile number दर्ज करने के बाद Verification options पर क्लिक करें।
  • अब आपने जो मोबाइल नंबर दर्ज किया होगा उसे पर एक OTP आएगा उसे आप दर्ज करें और Login के Option पर क्लिक करें।
  • अब आप Portal पर Login हो जाएंगे।
  • अब आपको राज्य में Haryana Select करें।
  • आपको ध्यान देना है की अगर अपनी Rs 1500/- फीस भरी थी तो आपको Scheme वाले सेक्शन में PMJAY Chirayu Ext सेलेक्ट करना है।
  • अगर आपकी सालाना आय 1 लाख 80 हजार से कम है तो आपको स्कीम वाले सेक्शन में PMJAY सेलेक्ट करना है।
  • अब आप Search By में family id select करेंगे।
  • अपनी family id number दर्ज करके Search के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Chirayu Card List Haryana 2024
  • अब आपके सामने आपके Family details आ जाएगी।
  • Status Check करने के बाद आपको अपना Ayushman Card बनवा लेना है।
  • इस तरह से आप Chirayu card list check कर सकते हैं।

चिरायु कार्ड क्या है और हरियाणा में ये किस उद्देश्य से जारी किया जाता है?

चिरायु कार्ड एक स्वास्थ्य कार्ड है जो हरियाणा सरकार द्वारा जारी किया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य गरीब और वंचित वर्ग के लोगों को मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाएं तक पहुंचने में मदद करना है।

कैसे चिरायु कार्ड की सूची में शामिल होने का पता लगाया जा सकता है?

चिरायु कार्ड की सूची शामिल होने के लिए, लोगों को स्थलीय स्वास्थ्य केंद्र या सरकारी अस्पताल में संपर्क करके या सरकारी वेबसाइट पर जाकर सूची में अपना नाम देख सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment